Kerala: वायनाड में भूस्खलन से 24 लोगों की मौत, 70 घायल, कई के फंसे होने की आशंका
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 30, 2024 10:51 IST2024-07-30T09:48:41+5:302024-07-30T10:51:44+5:30
केरल में भारी बारिश जारी रहने के कारण वायनाड में मंगलवार तड़के हुए भारी भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई। वहीं, छह शवों को मेप्पडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 को एक निजी मेडिकल कॉलेज में लाया गया।

Photo Credit: ANI
वायनाड: केरल में भारी बारिश जारी रहने के कारण वायनाड में मंगलवार तड़के हुए भारी भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई। वहीं, छह शवों को मेप्पडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 को एक निजी मेडिकल कॉलेज में लाया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के हवाले से यह जानकारी साझा की।
Update | Wayanad landslide | 24 people dead, 70 people injured, says, Kerala Health Minister Veena George https://t.co/DndZhVTMnn
— ANI (@ANI) July 30, 2024
वायनाड के चुरलमाला में अग्निशमन और बचाव, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ और स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों के 250 सदस्य बचाव अभियान में शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर, एक एमआई-17 और एक एएलएच भी बचाव कार्यों का समन्वय करेंगे।