Wayanad By Poll: राहुल गांधी को देखिए जीते और चले गए?, एलडीएफ नेता सत्यन मोकेरी बोले- क्या प्रियंका गांधी जीतने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद रहेंगी!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2024 15:50 IST2024-10-19T15:48:50+5:302024-10-19T15:50:10+5:30

Wayanad By Poll: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने दो दिन पहले ही सत्यन मोकेरी की उम्मीदवारी की घोषणा की थी।

Wayanad By Poll Look Rahul Gandhi won and went away LDF leader Satyan Mokeri said What if Priyanka follows Rahul's footsteps | Wayanad By Poll: राहुल गांधी को देखिए जीते और चले गए?, एलडीएफ नेता सत्यन मोकेरी बोले- क्या प्रियंका गांधी जीतने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद रहेंगी!

file photo

Highlightsकांग्रेस उम्मीदवार एम आई शानवास से वोटों के बहुत कम अंतर से हार गए थे।क्या इसकी कोई गारंटी है कि जीत के बाद प्रियंका गांधी इस पहाड़ी जिले में ही रहेंगी।राहुल गांधी को देखिए वह जीते और फिर चले गए।

Wayanad By Poll: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वह यहां से जीतने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद रहेंगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने दो दिन पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेता मोकेरी की उम्मीदवारी की घोषणा की थी। उन्होंने 2014 में वायनाड से चुनाव लड़ा था, हालांकि वह तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार एम आई शानवास से वोटों के बहुत कम अंतर से हार गए थे।

मोकेरी ने वायनाड में अपने चुनाव-प्रचार के दौरान सवाल किया कि क्या इसकी कोई गारंटी है कि जीत के बाद प्रियंका गांधी इस पहाड़ी जिले में ही रहेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी को देखिए वह जीते और फिर चले गए। वह कितने दिन यहां रहे? जो लोग इस तरह चुनाव लड़ने आते हैं और फिर चले जाते हैं वह क्षेत्र के लोगों का न तो विकास कर सकते हैं, न ही अन्य समस्याओं का समाधान।’’

मोकेरी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि वे यहां चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, जहां लोकतांत्रिक और वामपंथी ताकतें मजबूत हैं जबकि फासीवादी समूह कमजोर है। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड से उम्मीदवार बनाया है और उन्होंने अभी तक अपना चुनाव-प्रचार अभियान शुरू नहीं किया है।

कोझिकोड जिले के नादापुरम निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक मोकेरी कृषि क्षेत्र के मुद्दों पर किए गए अपने काम के लिए जाने जाते हैं। देश में इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था तथा रायबरेली से जीतने के बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था, इसलिए इस संसदीय क्षेत्र पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया है। निर्वाचन आयोग ने वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराने का फैसला किया है।

Web Title: Wayanad By Poll Look Rahul Gandhi won and went away LDF leader Satyan Mokeri said What if Priyanka follows Rahul's footsteps

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे