लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में भारी बारिश से हवाईअड्डे के प्रांगण में जलभराव, तीन उड़ाने रद्द, पांच का मार्ग परिवर्तित

By भाषा | Updated: September 11, 2021 23:17 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 11 सितंबर दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से दिल्ली हवाईअड्डे के प्रांगण में जलभराव हो गया, जिसके बाद तीन उड़ानों को रद्द करना पड़ा एवं पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।

दिल्ली हवाईअड्डे की कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी जिसमें प्रांगण में कारों को पानी में डूबा दिखाया गया। वीडियो में लोगों को हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार तक पहुंचने के लिए या तो पानी से गुजरते हुए या पानी से बचने के लिए ऊंचाई वाले स्थानों पर खड़े हुए भी देखा गया।

विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि उन्होंने हवाईअड्डा अधिकारियों से बात की है और ‘‘उन्हें बताया गया कि प्रांगण में भरे पानी की 30 मिनट के भीतर निकासी कर दी गयी।’’

हवाईअड्डे के पास एयरोसिटी इलाके में भी सुबह जलभराव देखा गया और लोगों को जलमग्न सड़कों से अपनी कारों को निकालने की कोशिश करते हुए देखा गया। इस इलाके में कई लग्जरी होटल स्थित है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हवाईअड्डा संचालक पिछले कुछ वर्षों से राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों से टर्मिनल 3 से नजफगढ़ तक जाने वाली भूमिगत जल निकासी व्यवस्था को चौड़ा करने का अनुरोध कर रहा है।

प्रवक्ता ने कहा, "दिल्ली में कल शाम से रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है। आज सुबह, अचानक अत्यधिक बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के प्रांगण में कुछ जलभराव देखा गया, जो कुछ ही समय में ही साफ कर दिया गया।”

उन्होंने बताया कि बारिश के पानी का टर्मिनल 3 की ओर बढ़ने का प्राथमिक कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-8 और टर्मिनल 3 के बीच लगभग 17 मीटर की खड़ी ढलान का होना है। प्रवक्ता के मुताबिक इस ढलान की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-8 और टर्मिनल-3 के बीच का हिस्सा जलग्रहण बन जाता है और यह पानी भूमिगत जल निकासी व्यवस्था से नजफगढ़ नाले में जाता है।

उन्होंने कहा कि इसलिए टर्मिनल 3 की नाली को चौड़ा करने की जरूरत है। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इस बाबत कई बार चर्चा की जा चुकी है।

इससे पहले डायल ने ट्वीटर पर बताया, ‘‘अचानक भारी बारिश आने के कारण हवाईअड्डे के प्रांगण में थोड़े समय के लिए जलभराव हो गया।’’ उसने कहा, ‘‘हमारी टीम ने फौरन समस्या पर गौर किया और इसे हल कर लिया गया है।’’

डायल ने बताया कि सुबह नौ बजे कामकाज सामान्य हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण शनिवार सुबह हवाईअड्डे से पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। स्पाइसजेट की दो और इंडिगो तथा गो फर्स्ट की एक-एक उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर जयपुर की ओर कर दिया गया है। दुबई से दिल्ली आ रही अमीरात्स की अंतरराष्ट्रीय उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर अहमदाबाद कर दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से प्रस्थान करने वाली इंडिगो की तीन उड़ानों को खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया।

शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के मोती बाग और आरके पुरम समेत कई इलाकों मे जलजमाव हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कारोबारShare Market Today: गिरावट से उभर नहीं पा रहे सेंसेक्स और निफ्टी, हफ्ते के चौथे दिन भी लुढ़का

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों संग मुठभेड़, कई माओवादी ढेर

भारतPunjab Local Body Election Results: आप 60, कांग्रेस 10, शिअद 3 और भाजपा 1 सीट पर आगे, देखिए अपडेट

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा

भारतदेश में 216 बड़े बांधों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति?, गंभीर खामियां, तत्काल मरम्मत की जरूरत

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

भारतBMC Elections 2026: नवाब मलिक के नेतृत्व विवाद को लेकर बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बीच एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार