दिल्ली के कई इलाकों में तीन दिन तक जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी: जल बोर्ड

By भाषा | Updated: May 5, 2021 19:18 IST2021-05-05T19:18:27+5:302021-05-05T19:18:27+5:30

Water supply will remain affected in many areas of Delhi for three days: Jal Board | दिल्ली के कई इलाकों में तीन दिन तक जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी: जल बोर्ड

दिल्ली के कई इलाकों में तीन दिन तक जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी: जल बोर्ड

नयी दिल्ली, पांच मई दिल्ली जल बोर्ड ने बुधवार को कहा है कि हरियाणा के यमुना में कम पानी छोड़ने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक पेय जल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

बोर्ड ने एक बयान मे कहा कि नदी में कम कच्चा पानी छोड़ने और वज़ीराबाद तालाब में जल स्तर में कमी आने की वजह से वज़ीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधन संयंत्रों से आपूर्ति "प्रतिकूल" रूप से प्रभावित हुई है।

बोर्ड ने कहा कि मध्य दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और छावनी क्षेत्रों के हिस्सों में पानी की आपूर्ति अगले तीन दिनों तक "सुबह और शाम" में प्रभावित रहेगी। तालाब के स्तर में सुधार होने तक स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है।

फिलहाल, वज़रीबाद तालाब का स्तर 667.2 फुट है जबकि सामान्य स्तर 674.5 फुट है।

बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से आग्रह किया था कि यमुना में और कच्चा पानी छोड़ा जाए ताकि राष्ट्रीय राजधानी के लिए पर्याप्त पेय जल उपलब्ध हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Water supply will remain affected in many areas of Delhi for three days: Jal Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे