दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 20 सितंबर तक प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

By भाषा | Published: September 15, 2021 01:13 PM2021-09-15T13:13:48+5:302021-09-15T13:13:48+5:30

Water supply to be affected in South West Delhi till September 20 | दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 20 सितंबर तक प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 20 सितंबर तक प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

नयी दिल्ली, 15 सितंबर दिल्ली जल बोर्ड ने बुधवार को कहा कि भारी बारिश के कारण दिचाओं कलां भूमिगत जलाशय में समस्या के चलते दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में 20 सितंबर तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी।

डीजेबी ने एक बयान में कहा, ‘‘मरम्मत कार्य पूरा होने तक, संभवत: 20 सितंबर तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध नहीं होगा। तब तक, निवासियों को टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा।’’

प्रभावित क्षेत्रों में गोपाल नगर, लोकेश पार्क, दिचाओं गांव, मित्रांव गांव, कैर गांव, सुरखपुर, शिव एन्क्लेव, हीरा पार्क, नजफगढ़ पार्क, निर्मल विहार, गुप्ता मार्केट, अग्रवाल कॉलोनी, एकता विहार, गोपाल नगर कॉलोनी समूह, कृष्णा विहार और श्री कृष्ण कॉलोनी शामिल हैं।

अराधना एन्क्लेव, बाबा हरिदास नगर, बाबा हरिदास कॉलोनी, सैनिक एन्क्लेव, नवीन पैलेस, विनोबा एन्क्लेव एंड एक्सटेंशन, सूर्य कुंज और सरस्वती कुंज, झरोड़ा गांव, महेश गार्डन, जनता विहार और एक्सटेंशन और सत्यम पुरम निकटवर्ती कॉलोनियों के समूह में भी जलापूर्ति बाधित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Water supply to be affected in South West Delhi till September 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे