जेल में पानी ही पानीः बलिया कारागार में 863 कैदी, बारिश से सोने के लिए स्थान नहीं, सीवर और शौचालय ओवर फ्लो

By भाषा | Updated: September 30, 2019 15:22 IST2019-09-30T15:11:35+5:302019-09-30T15:22:38+5:30

जिलाधिकारी भवानी सिंह खँगारौत ने सोमवार को बताया कि जिला कारागार में भारी जलजमाव की स्थिति को देखते हुए कैदियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर की जेल में अस्थायी तौर पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

Water in the prison itself: 863 prisoners in Ballia prison, no place to sleep through rain, sewer and toilet over flow | जेल में पानी ही पानीः बलिया कारागार में 863 कैदी, बारिश से सोने के लिए स्थान नहीं, सीवर और शौचालय ओवर फ्लो

कैदियों को आजमगढ़ व बाकी कैदियों को अम्बेडकरनगर कारागार ले जाया जा रहा है।

Highlightsअपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि जिला कारागार के सभी बैरक में करीब तीन फुट तक पानी भर गया है। कैदियों के सोने की जगह भी लगभग एक फुट तक डूब गयी है।

बलिया में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जिला कारागार में पानी भर गया है। इस कारण सभी कैदियों को आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर जेल ले जाया जा रहा है।

जिलाधिकारी भवानी सिंह खँगारौत ने सोमवार को बताया कि जिला कारागार में भारी जलजमाव की स्थिति को देखते हुए कैदियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर की जेल में अस्थायी तौर पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि जिला कारागार के सभी बैरक में करीब तीन फुट तक पानी भर गया है। कैदियों के सोने की जगह भी लगभग एक फुट तक डूब गयी है। इस वजह से कैदियों के सोने के लिये कोई स्थान नहीं रह गया है। उन्होंने बताया कि जिला कारागार का सीवर और शौचालय ओवर फ्लो कर रहा है।

हालात का जायजा लेने के लिये अपर पुलिस महानिदेशक ब्रज भूषण शर्मा और पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज तिवारी बलिया पहुंच गये हैं। यादव ने बताया कि जिला कारागार में कुल 863 कैदी हैं। इनमें से 44 महिलाओं और 9 बच्चों सहित कुल 500 कैदियों को आजमगढ़ व बाकी कैदियों को अम्बेडकरनगर कारागार ले जाया जा रहा है।

इसके लिये चार पुलिस उपाधीक्षक, 20 थानाध्यक्ष, 80 उप निरीक्षक, 146 हेड कांस्टेबल और 380 कांस्टेबल तैनात किये गये हैं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले कई दिनों से रुक—रुक कर बारिश हो रही है, बारिश के कारण बलिया में हालात खराब हो गये हैं।

English summary :
Ballia has been flooded in the district jail due to the rains in Ballia for the last several days. Due to this, all the prisoners are being taken to Azamgarh and Ambedkar Nagar Jail.


Web Title: Water in the prison itself: 863 prisoners in Ballia prison, no place to sleep through rain, sewer and toilet over flow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे