दिल्ली में बारिश के कारण कई जगह भरा पानी

By भाषा | Published: July 13, 2021 10:21 AM2021-07-13T10:21:44+5:302021-07-13T10:21:44+5:30

Water filled in many places due to rain in Delhi | दिल्ली में बारिश के कारण कई जगह भरा पानी

दिल्ली में बारिश के कारण कई जगह भरा पानी

नयी दिल्ली, 13 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक थोड़ा-बहुत पानी भरने की ही शिकायतें मिली हैं और ऐसे स्थानों से पानी निकालने की कोशिश जारी है।

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जलभराव की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हैं। ऐसी शिकायतों से प्राथमिकता के साथ निपटा जाएगा।’’

एम्स फ्लाईओवर के नीचे, संगम विहार, किराड़ी सहित कई स्थानों पर पानी भर गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने आगमन की सामान्य तिथि से 16 दिन की देरी से, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गया। आम तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है। आठ जुलाई तक मानसून पूरे देश में छा जाता है। पिछले साल दिल्ली में मानसून 25 जून को पहुंचा था और 29 जून तक देशभर में छा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Water filled in many places due to rain in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे