दिल्ली में नाबालिग का पीछा करने के मामले में पहरेदार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 28, 2021 22:54 IST2021-11-28T22:54:07+5:302021-11-28T22:54:07+5:30

Watchman arrested for stalking minor in Delhi | दिल्ली में नाबालिग का पीछा करने के मामले में पहरेदार गिरफ्तार

दिल्ली में नाबालिग का पीछा करने के मामले में पहरेदार गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 28 नवंबर दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में 42 वर्षीय एक पहरेदार को एक नाबालिग लड़की का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में उत्पीड़न और पीछा करने के मामले में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में कॉल आया था। इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और नाबालिग ने बताया कि एक व्यक्ति उसका पीछा कर रहा है और उसके साथ अभद्र भाषा में बात की।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मेरी जयकर ने बताया कि मोहल्ले में व्यक्ति की तलाश शुरू हुई और जमरूदपुर इलाके से व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान कल्पतरुण जैन के रूप में हुई है और वह ओडिशा का रहनेवाला है।

डीसीपी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Watchman arrested for stalking minor in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे