पोर्न देखना पड़ सकता है महंगा, हो सकते हैं ऑनलाइन ठगी के शिकार, लोगों के पास आ रहे ऐसे मैसेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 25, 2022 11:55 AM2022-01-25T11:55:40+5:302022-01-25T12:12:21+5:30

इंटरनेट पर ठगी का एक अलग तरीका स्कैमर्स ने निकाला है। तरीका नया नहीं है पर इसका इस्तेमाल इन दिनों बढ़ गया है। ये अक्सर ऐसे लोगों को निशाना बनाने की कोशिश करता है जिन्हें इंटरनेट पर पोर्न देखने की लत है।

Watching porn on internet may make you victim of online fraud, know how | पोर्न देखना पड़ सकता है महंगा, हो सकते हैं ऑनलाइन ठगी के शिकार, लोगों के पास आ रहे ऐसे मैसेज

पोर्न देखना बना सकता है ऑनलाइन ठगी का शिकार (फाइल फोटो)

Highlightsइंटरनेट पर पोनोग्राफी देखने वालों को निशाना बना रहे हैं इन दिनों ऑनलाइन स्कैमर्स।भारत सरकार के नाम पर कंप्यूटर स्क्रीन पर भेजी जाती है चेतावनी, फिर मांगे जाते हैं पैसे।पिछले साल भी ऐसे मामले आए थे, इसमें यूजर के ब्राउजर को लॉक कर दिए जाने की चेतावनी दी जाती है।

नई दिल्ली: आज के दौर में इंटरनेट हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया। हर नए दिन के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में ऑनलाइन तरीके से धोखेबाजी करने वालों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में अब एक पुराना स्कैमिंग तरीका वापस आ गया है जहां ठगी करने वाले उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जो अपने कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर काफी पोनोग्राफी सामग्री देखते हैं।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों पोर्न साइट्स पर लोगों को एक नकली पॉप-अप मिल रहा है जो यूजर्स को चेतावनी देता है कि पोर्न वीडियो देखने की वजह से उनका ब्राउजर लॉक कर दिया गया है। एक इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर ने भी इसके बारे में लोगों को सतर्क किया है। उन्होंने इससे संबधित यूआरएल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। यह पॉप अप गूगल क्रोम ब्राउजर पर पूरे पेज पर अचानक आ जाता है।

भारत सरकार के नाम पर दी जाती है चेतावनी

इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उनके अनुसार पॉप-अप यूजर्स को चेतावनी देता है कि पोर्न देखने के कारण उनका ब्राउजर लॉक हो गया है। पॉप-अप यूजर्स से ब्राउजर को अनब्लॉक करने के बदले पैसे मांगता है। 

पॉप-अप को ऐसे बनाया गया है, जिसमें ऐसा लगता है कि यह कानून मंत्रालय से आया हो। यह यूजर्स को चेतावनी देता है कि भारत के कानून के अनुसार निषिद्ध सामग्री को देखने के लिए  ब्राउजर को लॉक किया गया है।

इसके बाद पॉप-अप यूजर्स से उनके कंप्यूटर को अनलॉक करने के लिए जुर्माने के रूप में 29,000 रुपये की मांग की जाती है। यही नहीं धमकी भी दी जाती है कि यदि यूजर पैसे का भुगतान नहीं करता है तो मामले में आपराधिक कार्रवाई के लिए मंत्रालय को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसमें कहा जाता है कि यूजर के पास जुर्माना भरने के लिए 6 घंटे का समय है।

मैसेज में एक भुगतान संबंधी विवरण भी दिया जाता है जहां यूजर वीजा या मास्टरकार्ड कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इसमें दावा किया जाता है कि भुगतान होते ही ब्राउजर अनलॉक हो जाएगा।

क्या भारत सरकार रखती है पोर्न देखने वालों पर नजर?

दरअसल, ब्राउजर लॉक किए जाने संबंधी पूरा मैसेज फर्जी होता है। इसमें गलत तरीके से लोगों को ठगने के लिए कानून और न्याय मंत्रालय के नाम का इस्तेमाल किया जाता है। भारत में पोर्न प्रतिबंधित जरूर है, पर सरकार उन लोगों को खोजने के लिए लोगों के कंप्यूटरों को ट्रैक नहीं करती है जो प्रतिबंधित वेबसाइटों को खोज रहे होते हैं।

पिछले साल जुलाई में भी इसी तरह के ठगी की कोशिश के मामले सामने आए थे। इसमें स्कैमर्स ने इसी तरह की चेतावनी के लिए लोगों से 3,000 रुपये मांगे थे।

ब्राउजर ब्लॉक वाले मैसेज आए तो क्या करें?

अगर आप इस तरह के फर्जीवाड़े का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो बेहतर है कि पोर्न देखने से बचें। हालांकि, यदि ऐसा पॉप-अप आपके कंप्यूटर पर दिखाई देता है तो सबसे आसान काम ब्राउजर विंडो को बंद करना है। यदि यह तरीका काम नहीं आता है तो आप अपने ब्राउजर के लिए टास्क मैनेजर (ctrl+alt+delete) और एंड टास्क पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप फोर्स शट डाउन का इस्तेमाल कर सीधे कंप्यूटर को कुछ देर के लिए बंद कर सकते हैं।

Web Title: Watching porn on internet may make you victim of online fraud, know how

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे