Vinesh Phogat in delhi: भव्य स्वागत, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने कहा- विनेश चैंपियन है, सभी देशवासियों को धन्यवाद, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 17, 2024 12:38 IST2024-08-17T12:31:58+5:302024-08-17T12:38:13+5:30

Vinesh Phogat in delhi: बजरंग पुनिया ने कहा कि उनका (विनेश फोगाट) एक चैंपियन की तरह स्वागत किया जा रहा है। देश ने विनेश का सड़क से मंच तक का सफर देखा, हम सभी देशवासियों को धन्यवाद देते हैं।

watch Vinesh Phogat in delhi Wrestler Bajrang Punia says She welcomed like champion journey streets podium We thank all the countrymen see video | Vinesh Phogat in delhi: भव्य स्वागत, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने कहा- विनेश चैंपियन है, सभी देशवासियों को धन्यवाद, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsVinesh Phogat in delhi: विनेश फोगाट को मान-सम्मान ज्यादा से ज्यादा प्राप्त हो।Vinesh Phogat in delhi: सभी लोग विनेश फोगाट को हौसला देने के लिए आगे आ रहे हैं।Vinesh Phogat in delhi: पैतृक गांव में उनके स्वागत की तैयारियां चल रही हैं।

Vinesh Phogat in delhi: पहलवान विनेश फोगट ओलंपिक के बाद पेरिस से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचीं। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और अन्य लोग एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करते हुए।फोगाट ने कहा, "पूरे देशवासियों का बेहद धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं।" पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि मैं चाहती हूं कि विनेश को मान-सम्मान ज्यादा से ज्यादा प्राप्त हो। उन्होंने (भारत सरकार ने) इसके मेडल के लिए पूरी मदद की। सत्यव्रत कादियान ने कहा कि विनेश फाइटर थी, फाइटर है और फाइटर रहेगी और हमारे लिए वो चैंपियन है। हम उसका चैंपियन की तरह स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बजरंग पुनिया ने कहा कि उनका (विनेश फोगाट) एक चैंपियन की तरह स्वागत किया जा रहा है। देश ने विनेश का सड़क से मंच तक का सफर देखा, हम सभी देशवासियों को धन्यवाद देते हैं।

फोगाट के भाई हरिंदर पुनिया ने कहा कि सभी लोग उनको हौसला देने के लिए आगे आ रहे हैं। उनके पैतृक गांव में उनके स्वागत की तैयारियां चल रही हैं...वो पदक नहीं जीत सकी लेकिन इससे हमारा हौसला कम नहीं हुआ है और निश्चित रूप से ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतेंगे। फोगाट की मां प्रेम लता ने कहा कि सब इंतजार कर रहे हैं...मेरी बेटी चैंपियन है...देश ने उसे स्वर्ण पदक से भी ज्यादा सम्मान दिया है।

पुनिया ने कहा कि देशवासी उन्हें प्यार दे रहे हैं, आप देख सकते हैं कि देश ने उनका किस तरह स्वागत किया है। पुनिया ने कहा कि वो चैंपियन है इसलिए चैंपियन की तरह स्वागत हो रहा है। मेडल मिलना या ना मिलना वो भाग्य की बात है...देशवासियों का धन्यवाद।

पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बावजूद अधिक वजन होने के कारण पदक नहीं जीत पाने वाली भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट का शनिवार को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। विनेश के आगमन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले किए गए वजन में उनका वजन 100 ग्राम अधिक निकला था जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश ने संयुक्त रूप से रजत पदक दिलाने के लिए खेल पंचाट में अपील की थी जिसके कारण वह पेरिस में रुकी रही। खेल पंचाट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया था।

लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज और पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के नेता गगन नारंग ने विनेश को चैंपियन करार दिया। यह दोनों एक ही उड़ान से दिल्ली पहुंचे थे। नारंग ने पेरिस हवाई अड्डे पर विनेश के साथ खींची गई तस्वीर को एक्स पर पोस्ट किया। नारंग ने लिखा,‘‘वह खेल गांव में पहले दिन चैंपियन के रूप में पहुंची थी और वह हमेशा हमारी चैंपियन रहेगी।

कुछ अवसरों पर करोड़ों लोगों को प्रेरित करने के लिए ओलंपिक पदक की जरूरत नहीं पड़ती। विनेश फोगाट आपने लोगों को प्रेरित किया है। आपके जज्बे को सलाम।’’ विनेश के भाई हरविंदर फोगाट ने कहा,‘विनेश स्वदेश लौट रही है। लोग यहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे हैं। लोग हमारे गांव में भी उनका स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। लोग उनसे मिलने को लेकर उत्साहित हैं।’

Web Title: watch Vinesh Phogat in delhi Wrestler Bajrang Punia says She welcomed like champion journey streets podium We thank all the countrymen see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे