Rangotsav 2025 in Barsana: बरसाना में रंगोत्सव 2025 की शुरुआत?, सीएम योगी ने की फूलों की बारिश और उड़ाए गुलाल, देखें मनमोहक वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 7, 2025 13:17 IST2025-03-07T13:10:50+5:302025-03-07T13:17:13+5:30
Rangotsav 2025 in Barsana: श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज से सीएम योगी ने होली की शुभकामना दी और फूलों की बारिश की।

Rangotsav 2025 in Barsana
Rangotsav 2025 in Barsana: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव 2025 की शुरुआत की। श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज से सीएम योगी ने होली की शुभकामना दी और फूलों की बारिश की। आपको बता दें कि 13 और 14 मार्च को होली का त्योहार है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के बरसाना में श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज में पूजा-अर्चना की, जहां रंगोत्सव 2025 की शुरुआत हुई। मथुरा में श्री राधा रानी जी के दिव्य स्वरूप के दर्शन-पूजन किए।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath kickstarts Rangotsav 2025 in Barsana, Mathura.
— ANI (@ANI) March 7, 2025
Visuals from Shri Radha Bihari Inter College.#Holipic.twitter.com/ydVHiTNfph
बरसाना, मथुरा में श्री राधा रानी जी के दिव्य स्वरूप के दर्शन-पूजन... https://t.co/QbQGY4CYYR— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 7, 2025
VIDEO | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) offers prayers at Shri Radha Rani ji in Barsana, Mathura.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Gjq0mlHLLG— Press Trust of India (@PTI_News) March 7, 2025
उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र में सोमवार को बसंत पंचमी से होली की धूम शुरू हो गई। विश्वविख्यात मंदिरों और प्रमुख चौराहों पर होली का डांढ़ा (होलिका दहन के लिए चिह्नित स्थान का संकेतक) गाड़े जाने के साथ ही मंदिरों में ठाकुरजी के प्रसाद के रूप में अबीर-गुलाल उड़ाया गया। ठाकुर राधावल्लभ लाल मंदिर सहित कई मंदिरों में समाज गायन (होली के गीत) भी शुरू हो गया, जो रोज सुबह-शाम राजभोग व शयन भोग आरती से पहले गाया जाएगा। वृंदावन में सोमवार को राजभोग और श्रृंगार आरती के बाद सेवायत गोस्वामियों ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रसाद के रूप में जमकर गुलाल बरसाया।
UP CM Yogi Adityanath kickstarts Rangotsav 2025 in Barsana, Mathura
— Shop K Deals (@shopkdeals) March 7, 2025
Visuals from Shri Radha Bihari Inter College
Perks of having BJP 🪷 Govt UP CM
Other CM has changed the time of 10th pre-final exams from 12:15 PM to 3:15 PM in view of Ramzan #Holipic.twitter.com/OT0ALBiWHO
आराध्य के दर्शन के साथ श्रद्धालु होली का आनंद लेकर भक्ति के रंग में सराबोर हो गए। इसी तरह, अन्य मंदिरों में भी बसंत पंचमी से फागुन की दशमी तक 50 दिन चलने वाली ब्रज की प्रसिद्ध होली की शुरुआत हो गई। अपने आराध्य के संग होली का आनंद ले रहे श्रद्धालु जयकारे लगाने लगे, जिससे मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो उठा।
दुनिया के बाकी हिस्सों में जहां होली का पर्व दो-तीन दिन तक मनाया जाता है, वहीं राधा-कृष्ण के निश्छल प्रेम की इस धरती पर यह पर्व वसंत पंचमी से शुरू होकर फागुन मास की पूर्णिमा (होलिका दहन के दिन) के बाद अगले 10 दिन तक जारी रहता है। वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने कहा, “ब्रज में होलिकोत्सव अलग तरीके से मनाया जाता है।
शुरुआत वसंत पंचमी पर ठाकुरजी के ‘हुरियार’ (होली खेलने के लिए मतवाले ग्वाल) के रूप में दर्शन दिए जाने से होती है, जिसमें दर्शन के लिए आने वाले भक्तों पर प्रसाद के रूप में गुलाल की वर्षा की जाती है। यह परंपरा होलिका दहन तक चलती है, उसके बाद ‘हुरंगा’ (होली की खुशी में गाए जाने वाले गीत और नृत्य) की परंपरा में बदल जाती है, जो 10 दिन बाद तक जारी रहती है।”
बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उमेश सारस्वत ने कहा कि बरसाना और नंदगांव की ‘लठमार होली’ (जिसमें हुरियारिन कृष्ण के सखा का रूप धरकर उनसे होली खेलने पहुंचे हुरियारों की लाठियों से पिटाई करती हैं) के लिए “ब्रज का होलिकोत्सव” दुनिया भर में मशहूर है।
उन्होंने बताया कि बांके बिहारी मंदिर में गुलाल की होली तीन फरवरी को वसंत पंचमी से लेकर 10 मार्च को रंगभरनी एकादशी तक जारी रहेगी। रंगभरनी एकादशी से पूर्णिमा तक ठाकुरजी रंग, गुलाल, केसर, इत्र, अर्गजा और गुलाल जल से होली खेलेंगे।