Jhumoir Binandini: चाय उद्योग के 200 वर्ष पूरे, 9000 नर्तक और ढोल वादक शामिल?, झुमइर नृत्य प्रदर्शन देखने पहुंचे पीएम मोदी, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2025 21:06 IST2025-02-24T21:05:47+5:302025-02-24T21:06:48+5:30

watch Jhumoir Binandini: पीएम मोदी ने चाय के साथ असम के गहरे जुड़ाव को स्वीकार किया और चाय बेचने वाले के रूप में अपने अतीत का जिक्र किया।

watch Jhumoir Binandini pm Narendra Modi Tea industry completes 200 years 9000 dancers drummers involved watch video mark 200 years Assam tea video | Jhumoir Binandini: चाय उद्योग के 200 वर्ष पूरे, 9000 नर्तक और ढोल वादक शामिल?, झुमइर नृत्य प्रदर्शन देखने पहुंचे पीएम मोदी, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsजीवंत परंपराओं को वैश्विक दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया गया।चाय की खुशबू और गुणवत्ता को चायवाले से बेहतर कौन समझ सकता है?विभिन्न देशों के 60 से अधिक राजदूत असम को महसूस कर सकेंगे।

watch Jhumoir Binandini: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत भव्य झुमइर नृत्य प्रदर्शन देखने के साथ की, जिसमें लगभग 9,000 नर्तक और ढोल वादक शामिल हुए। असम सरकार द्वारा इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में असम के चाय उद्योग के 200 वर्ष पूरे होने और चाय जनजाति समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाया गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर और लगभग 60 देशों के मिशन प्रमुखों ने भी ‘झुमइर बिनंदिनी’ कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें पूर्वोत्तर राज्य की जीवंत परंपराओं को वैश्विक दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने चाय के साथ असम के गहरे जुड़ाव को स्वीकार किया और चाय बेचने वाले के रूप में अपने अतीत का जिक्र किया।

  

मोदी ने कहा, ‘‘चाय की खुशबू और गुणवत्ता को चायवाले से बेहतर कौन समझ सकता है?’’ मोदी ने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर को उनके रूप में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड एंबेसडर मिल गया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज विभिन्न देशों के 60 से अधिक राजदूत असम को महसूस कर सकेंगे। वे चाय का स्वाद अपने साथ ले जाएंगे।’’

नृत्य प्रदर्शन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने एक विशेष वाहन से स्टेडियम के अंदर का चक्कर लगाया और कलाकारों तथा दर्शकों का अभिवादन किया। झुमइर प्रदर्शन के बाद राज्य की विशिष्ट सांस्कृतिक ‘थीम’ पर एक ‘लेजर शो’ का आयोजन किया गया। 

Web Title: watch Jhumoir Binandini pm Narendra Modi Tea industry completes 200 years 9000 dancers drummers involved watch video mark 200 years Assam tea video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे