अतीक अहमद को भारत रत्न देने की माँग करने वाले कांग्रेस नेता राजकुमार नपे, पार्टी ने पार्षद का टिकट काटते हुए बाहर किया, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 19, 2023 20:11 IST2023-04-19T18:28:14+5:302023-04-19T20:11:51+5:30

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब पुलिस उन्हें लेकर चिकित्सा परीक्षण के लिए शाहगंज थाना अंतर्गत काल्विन अस्पताल परिसर में दाखिल हुई थी।

Watch Congress leader Rajkumar Raju puts Indian flag on Atiq Ahmed's grave and says 'Bharat Ratna dilaunga' expelled see video | अतीक अहमद को भारत रत्न देने की माँग करने वाले कांग्रेस नेता राजकुमार नपे, पार्टी ने पार्षद का टिकट काटते हुए बाहर किया, देखें वीडियो

अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा रखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Highlightsभारत रत्न की मांग करने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार को पार्टी से बाहर दिया गया है।अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा रखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या पर लेकर बयान जारी है। कांग्रेस के एक नेता राजकुमार द्वारा गैंगस्टर-राजनेता की कब्र पर भारतीय झंडा फहराने और उसके लिए भारत रत्न की मांग करने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार को पार्टी से बाहर दिया गया है। पार्षद चुनाव लड़ने का टिकट भी कट गया है। कांग्रेस पार्षद राजकुमार राजू द्वारा अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा रखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हत्या के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए राजकुमार ने अतीक को "शहीद" कहा और मांग की कि "उसे भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए"। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से योगी जी ने अतीक की हत्या की साजिश रची, उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

राजनीतिक लाभ के लिए माफिया अतीक अहमद की मजार पर तिरंगा फहराने वाले कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया है। जिला कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि साउथ मलाका के आजाद नगर से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद प्रत्याशी राजकुमार बुधवार को अतीक और अशरफ की मजार पर तिरंगा फहराने गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया कि राजकुमार सिंह को पार्टी से छह वर्ष के लिए निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सैयद मोहम्मद आमिर नाम का एक व्यक्ति यूट्यूब चैनल चलाता है, उसने ही राजकुमार का एक वीडियो बनाकर वायरल कराया। अंशुमन ने दावा किया कि एक साजिश के तहत यह सब हुआ है।

राजकुमार ने कहा, "मैं मांग करता हूं कि अतीक अहमद को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए, क्योंकि वह शहीद हैं। उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।" कांग्रेस को राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़ रहे थे।

उन्होंने बताया कि राजकुमार को अतीक की मजार पर तिरंगा चढ़ाने सैयद मोहम्मद आमिर ही लेकर गया था और उसी ने राजकुमार का एक वीडियो बनाकर वायरल किया। राजकुमार वीडियो में जो कुछ भी बता रहा है, वह सैयद मोहम्मद के कहने पर ही बता रहा है।

अंशुमन ने बताया कि राजकुमार मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है, उसके घर जाने पर मानसिक रोग की दवाओं का पर्चा और दवाइयां मिलीं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियों में राजकुमार सिंह रज्जू अतीक अहमद और अशरफ की मजार पर तिरंगा चढ़ाते हुए कह रहा है, “अतीक भाई अमर रहे, देश का झंडा अमर रहे, अशरफ भाई अमर रहे, देश का झंडा अमर रहे।”

एक अन्य वीडियो में राजकुमार कह रहा है, “मैं कांग्रेस से वार्ड नंबर 43 से पार्षद प्रत्याशी हूं। मैं अतीक अहमद को भारत रत्न देने की सरकार से मांग करता हूं। वह जनप्रतिनिधि थे और शहीद हुए हैं, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।” उसने कहा, “जब मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिल सकता।

उन्हें राजकीय सम्मान क्यों नहीं दिया गया, उनकी कब्र पर तिरंगा झंडा क्यों नहीं ओढ़ाया गया।” धूमनगंज थाने के एसएचओ राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि राजकुमार सिंह रज्जू को कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर धूमनगंज थाना ला रही है और उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा जाएगा।

Web Title: Watch Congress leader Rajkumar Raju puts Indian flag on Atiq Ahmed's grave and says 'Bharat Ratna dilaunga' expelled see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे