युद्धपोत निर्माता जीआरएसई ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित की

By भाषा | Updated: June 29, 2021 15:12 IST2021-06-29T15:12:29+5:302021-06-29T15:12:29+5:30

Warship builder GRSE sets up surveillance system based on artificial intelligence | युद्धपोत निर्माता जीआरएसई ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित की

युद्धपोत निर्माता जीआरएसई ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित की

कोलकाता, 29 जून युद्धपोत निर्माता गार्डन रीच शिपबल्डर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (जीआरएसई) ने अपनी संपत्ति को किसी भी खतरे से बचाने के उद्देश्य से यहां अपनी पांच इकाईयों में निगरानी के लिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित उच्च सुरक्षा वाला सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से शिपयार्ड के 152.81 एकड़ क्षेत्र की निगरानी की जा सकेगी, ताकि उसके सभी परिसरों की चौबीसों घंटे सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

प्रमुख युद्धपोत निर्माता के अधिकारी ने कहा, '' रक्षा पीएसयू जीआरएसई ने बुनियादी ढांचे और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा के संबंध में नवीनतम तकनीक को अपनाते हुए 12.95 करोड़ रुपये की लागत से कोलकाता में अपनी पांच इकाइयों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित, उच्च सुरक्षा वाला सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Warship builder GRSE sets up surveillance system based on artificial intelligence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे