पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत पांच के खिलाफ वारंट जारी, भाजपा नेता की बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का है मामला
By भाषा | Updated: December 18, 2019 05:32 IST2019-12-18T05:32:41+5:302019-12-18T05:32:41+5:30
विशेष एमपी/एमएलए अदालत के न्यायाधीश पवन कुमार राय ने बसपा के तत्कालीन नेता सिद्दीकी तथा पार्टी के अन्य नेताओं राम अचल राजभर, मेवालाल गौतम, नौशाद अली और अतर सिंह राव के खिलाफ यह वारंट जारी किया है।

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत पांच के खिलाफ वारंट जारी, भाजपा नेता की बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का है मामला
लखनऊ की एक विशेष अदालत ने भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में न्यायालय में पेश नहीं होने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत पांच लोगों के खिलाफ मंगलवार को वारंट जारी किया।
विशेष एमपी/एमएलए अदालत के न्यायाधीश पवन कुमार राय ने बसपा के तत्कालीन नेता सिद्दीकी तथा पार्टी के अन्य नेताओं राम अचल राजभर, मेवालाल गौतम, नौशाद अली और अतर सिंह राव के खिलाफ यह वारंट जारी किया है।
अदालत ने यह वारंट दिसम्बर 2016 में बसपा प्रमुख मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज में प्रदर्शन के दौरान सिंह की नाबालिग बेटी के बारे में बेहूदा भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में पेश नहीं होने पर जारी किया है।
इस मामले में 22 जुलाई 2016 को मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की अगली सुनवाई तीन जनवरी को होगी। इस मामले में 12 जनवरी 2018 को आरोपपत्र दाखिल किया गया था। उसके बाद अदालत ने सभी आरोपियों को तलब किया था, मगर वे पेश नहीं हुए।