बिना 2 डी बार कोड वाली शराब की बोतलों को लेकर क्लबों एवं होटलों को चेतावनी

By भाषा | Updated: February 26, 2021 19:06 IST2021-02-26T19:06:12+5:302021-02-26T19:06:12+5:30

Warning to clubs and hotels over bottles of liquor without 2D bar codes | बिना 2 डी बार कोड वाली शराब की बोतलों को लेकर क्लबों एवं होटलों को चेतावनी

बिना 2 डी बार कोड वाली शराब की बोतलों को लेकर क्लबों एवं होटलों को चेतावनी

नयी दिल्ली, 26 फरवरी दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने क्लबों, होटलों एवं रेस्तराओं को चेतावनी दी है कि यदि उन्हें बिना 2 डी बार-कोड वाली शराब की बोतलों से ग्राहकों को शराब परोसते पाया गया तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस कदम से पहले दरसअसल निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि कुछ प्रतिष्ठानों में बार, शराब और बीयर की ऐसी बोतलों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिन पर 2 डी बार-कोड नहीं होते ।

अपने आदेश में उपायुक्त राजीव सिंह ने कहा कि इस तौर तरीके को बहुत गंभीरता से लिया गया है और बोतलों पर 2 डी बार कोड की अनुपस्थिति को ‘बिना शुल्क चुकायी गयी शराब’ माना जाएगा एवं कार्रवाई की जाएगी।

एक अधिकारी ने कहा कि बार कोड इस बात का परिचायक है कि यह शुल्क चुकायी गयी शराब है और यह भी कि लोगों के लिए यह नकली नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Warning to clubs and hotels over bottles of liquor without 2D bar codes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे