इंदौर के सरकारी अस्पताल में महिला मरीज के साथ वार्ड बॉय ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

By भाषा | Updated: August 3, 2021 15:51 IST2021-08-03T15:51:05+5:302021-08-03T15:51:05+5:30

Ward boy raped female patient in Indore government hospital, accused absconding | इंदौर के सरकारी अस्पताल में महिला मरीज के साथ वार्ड बॉय ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

इंदौर के सरकारी अस्पताल में महिला मरीज के साथ वार्ड बॉय ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

इंदौर, तीन अगस्त मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक सरकारी अस्पताल में 50 वर्षीय महिला मरीज के साथ बलात्कार करने के आरोप में अस्पताल के वार्ड बॉय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि घटना 28 जुलाई को इन्दौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवाईएच) में हुई और सोमवार को 32 वर्षीय आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले धार की रहने वाली महिला 28 जुलाई को डायलिसिस कराने के लिए एमवाई अस्पताल में आई थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान वार्ड बॉय कथित तौर पर कपड़े बदलने के लिए उसे एक अलग कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ने महिला को पुलिस के पास जाने से रोकने के लिए उसे सामाजिक बदनामी का डर बताया और दो दिनों के लिए उसे अस्पताल के निजी वार्ड में रखा। उन्होंने कहा कि बाद में आरोपी ने महिला को एक हजार रुपये देकर घर वापस भेज दिया।

उन्होंने बताया कि दो दिन बाद पीड़िता ने कथित घटना की जानकारी मीडिया को दी और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद घटना का खुलासा हुआ।

उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ward boy raped female patient in Indore government hospital, accused absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे