नोएडा में गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश गिरफ्तार, दो शातिर बदमाश और छह चोर भी पुलिस की गिरफ्त में
By भाषा | Updated: May 29, 2021 16:19 IST2021-05-29T16:19:51+5:302021-05-29T16:19:51+5:30

नोएडा में गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश गिरफ्तार, दो शातिर बदमाश और छह चोर भी पुलिस की गिरफ्त में
नोएडा, 29 मई गैंगस्टर कानून के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को थाना बादलपुर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने आज आकाश निवासी गांव जोन सामना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस बदमाश के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह बदमाश लूटपाट और चोरी की कई वारदातों में इससे पूर्व जेल जा चुका है।
थाना सेक्टर 24 की पुलिस ने शुक्रवार रात गश्त के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया।
थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने सेक्टर 12/ 22 चौराहे के पास से जीत मोहम्मदपुर उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस को एक चाकू मिला है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह शातिर बदमाश है।
थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने लूटे हुए तीन मोबाइल फोन बरामद किए।
प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि शनिवार को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने मनोज पुत्र सेवकी दास को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने लूटे हुए तीन मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने लूटपाट की कई वारदातें करना स्वीकार की है।
थाना जेवर पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने उनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल तथा घरेलू सामान बरामद किया।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शनिवार को छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम नीरज, धर्मवीर, सागर, सोनू, विजय, सुभाष है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल तथा विभिन्न घरों से चोरी किया गया घरेलू सामान बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की कई वारदातें करना स्वीकार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।