जम्मू में वांछित अपराधी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 30, 2021 13:57 IST2021-05-30T13:57:32+5:302021-05-30T13:57:32+5:30

जम्मू में वांछित अपराधी गिरफ्तार
जम्मू, 30 मई हत्या के प्रयास और चोरी के मामलों में वांछित एक अपराधी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र कुमार उर्फ राहुल, चाक मोहम्मद यार गांव का रहनेवाला है और पंजाब से उसके जम्मू आने की खबर मिलने के बाद आर एस पुरा से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि उसके पास से एक धारदार हथियार भी मिला है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘कुमार दुर्दांत अपराधी है और उसका अपराध का लंबा इतिहास रहा है। पिछले दो वर्षों से वह फरार चल रहा था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, झगड़ा और चोरी के मामले दर्ज हैं।’’
उन्होंने बताया कि उसे पहले लोक सुरक्षा अधिनियम के तहत भी हिरासत में लिया गया था हालांकि बाद में वह रिहा हो गया लेकिन उसने आपराधिक गतिविधियां जारी रखी थीं। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।