चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर विस्फोट के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 22, 2021 18:15 IST2021-05-22T18:15:08+5:302021-05-22T18:15:08+5:30

Wanted accused arrested in blast case at chennai central station | चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर विस्फोट के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर विस्फोट के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई, 22 मई चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 2014 में बम विस्फोट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस विस्फोट में एक महिला की मौत हो गयी थी, जबकि 14 यात्री घायल हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि पांच मई को लूटपाट के एक मामले की जांच के दौरान आरोपी रफी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और तीन अन्य की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि दोनों ने आभूषण दुकान के मालिक से लूटपाट की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘दोनों आभूषण विक्रता पर नजर रख रहे थे और मौका पाकर उन्होंने लूटपाट की।’’

शिकायत मिलने पर पिरियामेट पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।

जांच के दौरान पता चला कि 2014 में सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर विस्फोट मामले में रफी की तलाश थी और एक साल से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट लंबित था।

सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक मई 2014 को बेंगलुरु-गुवाहाटी ट्रेन के दो डिब्बों में पांच मिनट के अंतराल पर कम तीव्रता वाले दो बम के विस्फोट में एक महिला की मौत हो गयी थी और 14 अन्य घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wanted accused arrested in blast case at chennai central station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे