दिल्ली में दीवार ढही, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: October 30, 2021 17:07 IST2021-10-30T17:07:39+5:302021-10-30T17:07:39+5:30

दिल्ली में दीवार ढही, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में शनिवार सुबह एक पंप हाउस की चहारदीवारी ढह गयी।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बारे में सुबह सात बजकर 49 मिनट पर फोन आया और तीन गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 60 फुट लंबी और आठ फुट ऊंची दीवार ढह गयी। इससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।