भगवान बुद्ध के बताये मार्ग पर चलते हुए सामूहिक संकल्प के बल पर कोविड-19 से मुक्त हों : कोविंद

By भाषा | Updated: May 26, 2021 11:37 IST2021-05-26T11:37:40+5:302021-05-26T11:37:40+5:30

Walk on the path of Lord Buddha and be free from Kovid-19 on the strength of collective resolve: Kovind | भगवान बुद्ध के बताये मार्ग पर चलते हुए सामूहिक संकल्प के बल पर कोविड-19 से मुक्त हों : कोविंद

भगवान बुद्ध के बताये मार्ग पर चलते हुए सामूहिक संकल्प के बल पर कोविड-19 से मुक्त हों : कोविंद

नयी दिल्ली, 26 मई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध के सभी अनुयायियों को शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के बताये मार्ग पर चलते हुए सभी देशवासी एकजुटता और सामूहिक संकल्प के बल पर कोविड-19 से मुक्त हों।

राष्ट्रपति भवन ने रामनाथ कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ भगवान बुद्ध के सभी अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं। बुद्ध की शिक्षाएं संपूर्ण विश्व को पीड़ा व‌ दुख से मुक्ति का मार्ग दिखाती हैं।’’

कोविंद ने कहा, ‘‘ भगवान बुद्ध के बताए ज्ञान, करुणा व सेवा के मार्ग पर चलते हुए सभी देशवासी एकजुटता और सामूहिक संकल्प के बल पर कोविड-19 से मुक्त हों।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Walk on the path of Lord Buddha and be free from Kovid-19 on the strength of collective resolve: Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे