उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मिला घायल गिद्ध, पंखों पर टैग और बॉडी में GPS चिप फिट, देखने के लिए उमड़ी भीड़

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 25, 2020 16:36 IST2020-04-25T14:04:26+5:302020-04-25T16:36:35+5:30

वन विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में गिद्धों की कौन सी प्रजाति खतरे में है, इसका लेकर एक सर्वे किया जा रहा है। ऐसा हो सकता है कि ये गिद्ध उसी सर्वे का हिस्सा हो।

Vulture Caught with GPS Chip and tag at Kushinagar UP | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मिला घायल गिद्ध, पंखों पर टैग और बॉडी में GPS चिप फिट, देखने के लिए उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मिला घायल गिद्ध, पंखों पर टैग और बॉडी में GPS चिप फिट, देखने के लिए उमड़ी भीड़

Highlightsफॉरेस्ट ऑफिसर के मुताबिक विलुप्त हो रहे पशु पक्षियों के अस्तित्व को जानने के लिए टैगिंग किया जाता है। गिद्ध मिलने की सूचना मिलते ही गांव वाले उसे देखने के लिए उमड़ पड़े थे। 

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शुक्रवार को घायल गिद्ध मिला है। जिसके पंखों पर C3 का टैग लगा हुआ है और बॉडी में JPS चिप फिट है। सूचना पर वन विभाग और पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध को अपने कब्जे में ले लिया है। घायल गिद्ध का इलाज किया जा रहा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिद्ध को या तो चोट लगी है या फिर वह बीमार है। गिद्ध मिलने की सूचना मिलते ही गांव वाले उसे देखने के लिए उमड़ पड़े थे। 

नवभारत टाइम्स ने तमकुही रेंज के फॉरेस्ट ऑफिसर नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी के हवाले से लिखा है, यह गिद्ध विलुप्त प्राय पक्षी है। देखने से ऐसा लगता है कि जैसे यह किसी शोध संस्था का है..इसलिए इसके पंखों पर अपना कोडिंग और लोकेशन ट्रेस करने के लिए चिप लगाया है। उन्होंने बताया कि विलुप्त हो रहे पशु पक्षियों के अस्तित्व को जानने के लिए टैगिंग किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस गिद्ध की सारी जानकारी जल्दी मिल जाएगी।

वन विभाग के मुताबिक गिद्धों की कौन सी प्रजाति खतरे में है, इसका लेकर एक सर्वे किया जा रहा है। इसके लिए मैपिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। ताकि इनकी संख्या और दिनचर्या का पता लगाया जा सके। इसके लिए राज्य में एक व्यापक अभियान चल रहा है। 

अधिकारियों का यह भी कहना है कि हो सकता है कि ये गिद्ध महराजगंज का हो।  महराजगंज के फरेंदा में राज्य का पहला जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र भी स्‍थापित किया जा रहा है।

Web Title: Vulture Caught with GPS Chip and tag at Kushinagar UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे