दिल्ली में पांच निकाय वार्डों में उप चुनाव के लिए रविवार को मतदान

By भाषा | Published: February 27, 2021 10:19 PM2021-02-27T22:19:56+5:302021-02-27T22:19:56+5:30

Voting on Sunday for by-election in five civic wards in Delhi | दिल्ली में पांच निकाय वार्डों में उप चुनाव के लिए रविवार को मतदान

दिल्ली में पांच निकाय वार्डों में उप चुनाव के लिए रविवार को मतदान

नयी दिल्ली, 27 फरवरी दिल्ली में रविवार को पांच निकाय वार्डों में उप चुनाव के लिए मतदान होगा। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने इस चुनाव में जीत के दावे किए हैं।

अगले साल की शुरुआत में तीन नगर निगमों के 272 वार्डों के लिए होने वाले निकाय चुनावों से पहले हो रहे उप चुनाव को ‘सेमी फाइनल’ के तौर पर देखा जा रहा है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, रोहिणी-सी, शालीमार बाग (उत्तर), त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी और चौहान बांगर निकाय वार्डों के 2.42 लाख लोग मतदान करने योग्य हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा।

उन्होंने कहा कि उप चुनाव के नतीजे तीन मार्च को घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 327 मतदान केंद्र पर मतदान होगा जिससे 26 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।

अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 के मरीज दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतदान के अंतिम घंटे में वोट डाल सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting on Sunday for by-election in five civic wards in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे