16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान, 23 मार्च को मतदान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 23, 2018 21:57 IST2018-02-23T21:49:06+5:302018-02-23T21:57:07+5:30

राज्यसभा के 58 सदस्यों का कार्यकाल इसी साल अप्रैल और मई में समाप्त हो रहा है।

Voting on March 23 for elections to 58 Rajya Sabha seats from 16 states | 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान, 23 मार्च को मतदान

16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान, 23 मार्च को मतदान

भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव का ऐलान किया है। इस बार 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव होगा। आयोग ने एक बयान जारी करके बताया कि मतदान 23 मार्च को होगा। नामांकन 12 मार्च को होगा। राज्यसभा के 58 सदस्यों का कार्यकाल इसी साल अप्रैल और मई में समाप्त हो रहा है। बता दें कि राज्यसभा के साथ केरल की एक सीट के लिए भी 23 मार्च को उपचुनाव होगा। इस सीट से सांसद वीरेंद्र कुमार ने इस्तीफा दे दिया था।

आयोग ने स्पष्ट किया मतपत्रों के माध्यम से होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं को निर्वाचन केन्द्र पर मौजूद निर्वाचन अधिकारी द्वारा खास पेन मुहैया कराया जाएगा। मतदाता सिर्फ इसी पेन से अपनी पसंद के उम्मीदवार को मत दे सकेंगे। किसी दूसरे पेन के इस्तेमाल वाले मतपत्र को अमान्य श्रेणी में रखा जायेगा।


किस राज्य में कितनी राज्यसभा सीटों के लिए चुनावः-

उत्तर प्रदेश- 10
बिहार- 6
महाराष्ट्र-  6
मध्य प्रदेश- 5
पश्चिम बंगाल- 5
गुजरात- 4
कर्नाटक- 4
आंध्र प्रदेश- 3
तेलंगाना- 3
राजस्थान- 3
झारखंड- 2
छत्तीसगढ़- 1
हिमाचल प्रदेश- 1
उत्तराखंड- 1

Web Title: Voting on March 23 for elections to 58 Rajya Sabha seats from 16 states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे