जम्मू-कश्मीर: कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी

By भाषा | Published: November 24, 2018 11:25 AM2018-11-24T11:25:12+5:302018-11-24T11:28:01+5:30

Panchayat elections in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव नौ चरणों में आयोजित कराये जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 17 नवंबर को हुई थी।

Voting for third phase of Panchayat elections in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर: कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर: कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है। राज्य के कुल 2,773 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जिनमें कश्मीर के 918 और जम्मू के 1,855 केंद्र शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान दोपहर दो बजे समाप्त होगा। 

अधिकारियों ने बताया कि 727 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जिनमें कश्मीर खंड के 493 और जम्मू खंड के 234 केंद्र शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि इस चरण में 358 सरपंच और 1,652 पंच की सीटों के लिए कुल 5,239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 

उन्होंने बताया कि इस चरण में 96 सरपंचों और 1,437 पंचों को निर्विरोध चुना गया गया।

अधिकारियों ने बताया कि 4,23,592 मतदाता सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जबकि 2,70,668 पंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान कर पाएंगे।


उन्होंने बताया कि मतदान सुचारू रूप से कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। 

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव नौ चरणों में आयोजित कराये जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 17 नवंबर को हुई थी।

प्रथम चरण में पूरे जम्मू-कश्मीर में 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें कश्मीर में 64.5 जबकि जम्मू में 79.4 फीसदी मतदान हुआ था।

दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था, जिसमें समूचे राज्य में 71.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इनमें जम्मू से 80.4 फीसदी जबकि कश्मीर से 52.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

English summary :
Polling is underway for the third phase of Panchayat elections in Jammu and Kashmir. Polling began at 8 am on the total 2,773 polling stations in the state, including 918 in Kashmir and 1,855 centers of Jammu. Officials said that the poll will end at two o'clock in the afternoon. Officials said that 727 polling booths have been kept in the highly sensitive category, which includes 493 of Kashmir division and 234 centers of Jammu division.


Web Title: Voting for third phase of Panchayat elections in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे