जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान
By भाषा | Updated: November 23, 2020 16:52 IST2020-11-23T16:52:01+5:302020-11-23T16:52:01+5:30

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान
जयपुर, 23 नवंबर राजस्थान के 21 जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए पहले चरण का मतदान सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है। दोपहर तीन बजे तक 48.08 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इन जिलों में 10,131 मतदान केंद्रों पर सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ। दोपहर तीन बजे तक 48.08 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
कुल मिलाकर चार चरणों में मतदान होना है। प्रवक्ता के अनुसार अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूंनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 65 पंचायत समितियों के 1310 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जा रहा है।
पहले चरण में 10,131 मतदान केंद्रों पर 72 लाख 38,066 मतदाता वो डाल सकेंगे। सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद आठ दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।