जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान जारी

By भाषा | Updated: November 23, 2020 13:30 IST2020-11-23T13:30:11+5:302020-11-23T13:30:11+5:30

Voting for district council and panchayat committee members continues | जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान जारी

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान जारी

जयपुर, 23 नवंबर राजस्थान के 21 जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए पहले चरण का मतदान सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है। दोपहर 12 बजे तक 25.79 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इन जिलों में 10,131 मतदान केंद्रों पर सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे तक 25.79 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। कुल मिलाकर चार चरणों में मतदान होना है।

प्रवक्ता के अनुसार अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूंनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 65 पंचायत समितियों के 1310 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जा रहा है।

पहले चरण में 10131 मतदान केंद्रों पर 72 लाख 38066 मतदाता वो डाल सकेंगे। सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting for district council and panchayat committee members continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे