जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शुरू

By भाषा | Updated: December 13, 2020 10:09 IST2020-12-13T10:09:03+5:302020-12-13T10:09:03+5:30

Voting begins for sixth phase of DDC election in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शुरू

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शुरू

श्रीनगर, 13 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान रविवार सुबह शुरू हो गया।

बर्फबारी की वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कोहरा छाया हुआ है, ऐसे में सुबह अधिक लोग मतदान करने नहीं आए।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में 14 और जम्मू संभाग में 17 डीडीसी सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ लेकिन घाटी में कड़ाके की ठंड की वजह से मतदान केंद्रों पर सुबह कम लोग ही मतदान के लिए आए।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसी संभावना है कि बाद में दिन में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है। मतदान अपराह्न दो बजे संपन्न होगा।

छठे चरण में 2,000 मतदान केंद्रों पर करीब 7.5 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पहले चरण का मतदान 28 नवंबर को हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting begins for sixth phase of DDC election in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे