जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान आरंभ
By भाषा | Updated: December 16, 2020 08:20 IST2020-12-16T08:20:06+5:302020-12-16T08:20:06+5:30

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान आरंभ
श्रीनगर, 16 दिसंबर घाटी में कंपकंपाती ठंड के चलते अधिकतर लोगों के घरों से बाहर नहीं निकलने के कारण बुधवार सुबह जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान की धीमी शुरुआत हुई।
डीडीसी की 31 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। इनमें से 13 सीटें कश्मीर संभाग में और 18 सीटें जम्मू संभाग में हैं। कश्मीर घाटी और चिनाब घाटी के कुछ हिस्सों में अत्यधिक ठंड के कारण मतदान केंद्रों के आसपास सुबह कम गतिविधियां नजर आयी।
अधिकारियों ने बताया कि दिन में मतदान के लिए लोगों के घरों से निकलने की संभावना है। मतदान अपराह्न दो बजे तक चलेगा।
इस चरण के लिए कुल 1,852 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और करीब 6.87 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। डीडीसी चुनाव के अलावा केंद्रशासित प्रदेश में पंच और सरपंच पदों के लिए भी मतदान हो रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।