राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुरू
By भाषा | Updated: December 12, 2021 09:07 IST2021-12-12T09:07:05+5:302021-12-12T09:07:05+5:30

राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुरू
जयपुर, 12 दिसंबर राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान रविवार सुबह शुरू हुआ।
राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ जो शाम 5.30 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान की सभी व्यवस्था की है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के बारां, कोटा, गंगानगर और करौली जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। पहले चरण में 187 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषदों निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होगा।
दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख के लिए चुनाव 24 दिसंबर को होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।