कोविड-19 के डर पर मतदाताओं का उत्साह भारी, सांवेर में चार घंटे में 32.28 प्रतिशत वोट पड़े

By भाषा | Updated: November 3, 2020 12:05 IST2020-11-03T12:05:01+5:302020-11-03T12:05:01+5:30

Voters got excited over fear of Kovid-19, 32.28 percent votes cast in four hours in the evening | कोविड-19 के डर पर मतदाताओं का उत्साह भारी, सांवेर में चार घंटे में 32.28 प्रतिशत वोट पड़े

कोविड-19 के डर पर मतदाताओं का उत्साह भारी, सांवेर में चार घंटे में 32.28 प्रतिशत वोट पड़े

इंदौर, तीन नवंबर मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को उपचुनाव के दौरान महामारी के डर पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा।

जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान के शुरूआती चार घंटे के दौरान 32.28 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के 380 केंद्रों में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के शरीर का तापमान जांचा जा रहा है और उन्हें मास्क व दस्ताने बांटे जा रहे हैं। महामारी से बचाव के लिए इन केंद्रों में कुछ यूं इंतजाम किए गए हैं कि मतदाताओं की कतारों में शारीरिक दूरी बनी रहे।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सांवेर सीट पर कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 2.70 लाख मतदाताओं के हाथ में है। इनमें शामिल भाजपा उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद बौरासी गुड्डू के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।

Web Title: Voters got excited over fear of Kovid-19, 32.28 percent votes cast in four hours in the evening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे