अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर करें मतदान: प्रियंका गांधी ने असम में कहा

By भाषा | Updated: March 2, 2021 00:09 IST2021-03-02T00:09:46+5:302021-03-02T00:09:46+5:30

Vote for keeping in mind the future of your children: Priyanka Gandhi said in Assam | अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर करें मतदान: प्रियंका गांधी ने असम में कहा

अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर करें मतदान: प्रियंका गांधी ने असम में कहा

गोहपुर (असम), एक मार्च कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को असम की महिलाओं से आग्रह किया कि वे आगामी चुनाव में जिम्मेदारी से मतदान करें क्योंकि यह उनके और उनके बच्चों के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने दावा किया कि राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध की दर देश में सबसे ज्यादा है और वर्तमान सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए कुछ नहीं किया।

वह विश्वनाथ जिले के गोहपुर में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं से बातचीत कर रही थीं।

उन्होंने कहा, “आप जब मतदान करें तो ध्यान से व सोच कर मतदान करें और समझें कि जिस राजनीतिक पार्टी या नेताओं को आप चुन रहे हैं वे आपके बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए नीतियां तैयार करने के योग्य हैं या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vote for keeping in mind the future of your children: Priyanka Gandhi said in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे