इराक में मारे गए लोगों के अवशेष परिजनों के सुपुर्द, दिल्ली लौटे वीके सिंह ने कही ये बातें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 3, 2018 03:45 IST2018-04-03T03:40:45+5:302018-04-03T03:45:14+5:30

विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने अच्छी व्यवस्था की थी। कांग्रेस का रवैया निराशाजनक रहा। 

VK Singh arrives in Delhi after handing over bodies killed in Iraq's Mosul, things to know | इराक में मारे गए लोगों के अवशेष परिजनों के सुपुर्द, दिल्ली लौटे वीके सिंह ने कही ये बातें

इराक में मारे गए लोगों के अवशेष परिजनों के सुपुर्द, दिल्ली लौटे वीके सिंह ने कही ये बातें

नई दिल्ली, 3 अप्रैलः गृह राज्यमंत्री वी के सिंह ने इराक में मारे गए भारतीय नागरिकों के शवों के अवशेष परिजनों को सौंप दिया। अमृतसर और पटना के दौरे पर दिल्ली लौटे वी के सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले में राजनीति करने की कोशिश की है। उन्हें हर चीज में नकारात्मकता दिखाई देती है। देश और गरीब से जुड़े मसलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए। सिंह ने पत्रकारों से कहा कि इराक में मारे गए बिहार के छह लोगों में से पांच के डीएनए का शत प्रतिशत मिलान हो गया है और राजू यादव नाम के व्यक्ति के डीएनए मिलान पूरी तरह नहीं हो सका है। उसके लिए दोबारा सैंपल भेजे गए हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने श्रृद्धांजलि दी

युद्धप्रभावित इराक से लाये गए छह में से पाँच बिहारियों के शवों के अवशेषों को लेकर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह विशेष विमान से आज देर शाम पटना हवाईअड्डा पहुंचे। पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्प-चक्र अर्पित करके मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। नीतीश ने राज्य के गृह विभाग को मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता के तौर पर देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही अतिरिक्त मुख्य सचिव को मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली मदद के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने का भी निर्देश दिया।


हवाईअड्डे पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय मयूख, पुलिस महानिदेशक एस के द्विवेदी, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, जिलाधिकारी कुमार रवि, पटना के पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

'ये बिस्कुट बांटने का काम नहीं है'

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह विशेष विमान से शव लेकर अमृतसर पहुंचे। यहां शवों को लेने के लिए पंजाब सरकार के मंत्री भी पहुंचे हैं, जिन्हें एयरपोर्ट पर ही परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। अमृतसर पहुंचने पर वीके सिंह ने कहा कि इराक में 40 भारतीयों का कोई रिकॉर्ड नहीं था। डीएनए मैच करना भी काफी मुश्किल था।

वहीं, शव का पता लगाने में इराक सरकार ने हमारी मदद की है इसलिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। इसके अलावा केंद्र सरकार के द्वारा अभी तक मुआवजे का ऐलान न किए जाने के एक सवाल के जवाब में मंत्री वीके सिंह ने कहा 'ये बिस्कुट बांटने वाला काम नहीं है, ये आदमियों की जिंदगी का सवाल है, आ गई बात समझ में? मैं अभी ऐलान कहां से करूं? जेब में कोई पिटारा थोड़ी रखा हुआ है।' पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को राहत देते हुए ऐलान किया है कि हर परिवार को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा और हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 

 

Web Title: VK Singh arrives in Delhi after handing over bodies killed in Iraq's Mosul, things to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे