ठळक मुद्देसीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित बीएसएफ मुख्यायालय में अपने ही बैच के अधिकारी रजनीकांत मिश्रा से कार्यभार ग्रहण किया।उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी मिश्रा पिछले साल अक्टूबर में बीएसएफ के महानिदेश नियुक्त किये गए थे।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी विवेक कुमार जौहरी ने शनिवार को यहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक का पदभार संभाला।
1984 बैच के मध्य प्रदेश काडर के अधिकारी जौहरी ने लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित बीएसएफ मुख्यायालय में अपने ही बैच के अधिकारी रजनीकांत मिश्रा से कार्यभार ग्रहण किया। उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी मिश्रा पिछले साल अक्टूबर में बीएसएफ के महानिदेश नियुक्त किये गए थे।
नये महानिदेशक जौहरी 1965 में स्थापित बीएसएफ के 25वें प्रमुख बने हैं। वह अगले साल सितंबर में सेवानिवृत होंगे। जौहरी इससे पहले कैबिनेट सचिवालय के तहत बाह्य खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के विशेष सचिव के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।