रविवार को अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की धर्म सभा प्रस्तावित है। पांच घंटे चलने वाली इस सभा को लेकर लोग आशंकित है। प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए शहर को किले में तब्दील कर दिया है। बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं।
हाल ही में जारी एक पर्चे में विहिप ने मंदिर निर्माण की बात जोर शोर से उठायी है। इसमें लिखा गया है, 'सौगंध राम की खाते हैं, हम मंदिर भव्य बनाएंगे।' धर्म सभा के आयोजकों का दावा है कि भगवान राम के तीन लाख से अधिक भक्तों के इस सभा में आने की उम्मीद है। गौरतलब है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।
वीएचपी की धर्मसभा और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स-
25 Nov, 18 03:38 PM
शिवपाल ने बताया मंदिर बनने के दो ही रास्ते
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मुखिया शिवपाल यादव ने कहा है कि राम मंदिर बनने के दो ही रास्ते हैं। पहला सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला सुना दे या सर्वसम्मति से बनाया जाए। सरकार के पास बहुत सारी जमीन है। चाहे तो सरयू पार जितना बड़ा मंदिर बनवा सकती है।
25 Nov, 18 12:27 PM
जमीन बंटवारे का फॉर्मूला नामंजूर
अयोध्या में चल रही धर्म सभा में वीएचपी नेता ने कहा कि जमीन बंटवारे का फॉर्मूला नामंजूर है। राम मंदिर के लिए हमें पूरी जमीन चाहिए। सुन्नी वक्फ बोर्ड अपना फैसला वापस ले। हमारे सब्र का इम्तेहान ना लें।
25 Nov, 18 10:55 AM
सरकार बने या ना बने, मंदिर जरूर बनेगाः उद्धव
उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बड़ी बातेंः-
- सरकार को हिंदुओं की भावना से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।- सरकार राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाए। शिवसेना उसके साथ है।- हिंदू ताकतवर हो गया है अब मार नहीं खाएगा। - जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो।- सरकार बने या ना बने लेकिन मंदिर जरूर बनेगा।- ये सरकार मजबूत है। ये मंदिर नहीं बनाएगी तो कौन बनाएगा?
25 Nov, 18 10:51 AM
मंदिर दर्शन के बाद उद्धव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में राम जन्मभूमि दर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मेरी अयोध्या यात्रा सफल रही।
25 Nov, 18 09:33 AM
धर्मसभा को RSS का भी साथ
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा को अपना समर्थन देने की बात कर चुके हैं। आरएसएस सूत्रों का कहना है कि संघ के कई प्रांत प्रचारकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा दिया गया है।
25 Nov, 18 09:26 AM
किले में तब्दील अयोध्या
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक पुलिस उप-महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसी, पांच कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो और ड्रोन तैनात किए गए हैं।
25 Nov, 18 09:27 AM
राम मंदिर के लिए विहिप का आखिरी बिगुल
विहिप के प्रांत संगठन मंत्री (अवध) भोलेन्द्र ने एक बयान में कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए यह अंतिम धर्म सभा होगी। इसके बाद कोई धर्म सभा नहीं होगी और मंदिर निर्माण शुरू होगा। गौरतलब है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।
25 Nov, 18 09:27 AM
धर्मसभा में क्या होगा?
विहिप के मीडिया प्रभारी अंबुज ओझा ने बताया कि अब समय आ गया है कि जहां इस समय राम लला विराजमान हैं, वहां मंदिर निर्माण हो और अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा के भीतर कोई मस्जिद भी नहीं होनी चाहिए।