विरार के अस्पताल की कर्मचारी ने कहा, बृहस्पतिवार से काम नहीं कर रही थी एसी प्रणाली

By भाषा | Updated: April 23, 2021 11:55 IST2021-04-23T11:55:17+5:302021-04-23T11:55:17+5:30

Virar hospital employee said, AC system was not working since Thursday | विरार के अस्पताल की कर्मचारी ने कहा, बृहस्पतिवार से काम नहीं कर रही थी एसी प्रणाली

विरार के अस्पताल की कर्मचारी ने कहा, बृहस्पतिवार से काम नहीं कर रही थी एसी प्रणाली

मुंबई, 23 अप्रैल महाराष्ट्र के पालघर में एक निजी अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद वहां की एक कर्मचारी ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम से वहां वातानुकूलन (एसी) प्रणाली काम नहीं कर रही थी और मरम्मत का काम चल रहा था।

पालघर जिले में विरार के चार मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू में शुक्रवार तड़के आग लगने से 13 मरीजों की मौत हो गई।

अस्पताल की कर्मचारी सुप्रिया देशमुख ने कहा कि बृहस्पतिवार दोपहर बाद से कोविड-19 वार्ड की एसी प्रणाली में कुछ समस्या आ रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं कल शाम अस्पताल पहुंची तो अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में वातानुकूलन प्रणाली काम नहीं कर रही थी। मैंने देखा कि एसी पैनल हटाए गए थे और मरम्मत का काम चल रहा था।’’

देशमुख के अनुसार, ‘‘इस बीच अस्पताल ने अस्थायी बंदोबस्त के तौर पर कुछ पंखे लगाए थे। अपना काम खत्म करने के बाद रात में मैं घर लौट गई थी।’’

इस बीच घटना में मारे गये कोविड-19 रोगियों के रिश्तेदारों ने शिवसेना नेता तथा राज्य सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे से अस्पताल के कथित कुप्रबंधन की शिकायत की। शिंदे हालात का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे थे।

रिश्तेदारों ने उन्हें बताया कि अस्पताल में कर्मचारियों की कमी है जिसके कारण मरीजों पर ठीक से ध्यान नहीं दिया जा रहा।

शिंदे ने उनसे कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Virar hospital employee said, AC system was not working since Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे