मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है । ऐसे में कुछ वीडियोज इतने मजेदार होते है , जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाती है तो कभी आपको हैरानी भी होती है । ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इऩ दिनों खूब वायरल हो रहा है ।
शादियों में आपने लोगों को मजेदार अंदाज में तो डांस करते देखा होगा । कभी कोई भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके लगाता है तो वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो बेसुध होकर अपनी धुन में डांस करते हैं। सब से भी ज्यादा फेमस डांस है,नागिन डांस । यह हमारे देश की लगभग हर किसी शादी में देखने को मिलेगा । इस डांस को करने का हर किसी का अपना एक नया और अलग स्टाइल है।
वीडियो में एक शख्स बड़े अजीब तरीके से डांस करता हुआ नजर आ रहा है । उसको देख कर ऐसा लग रहा है कि नागिन डांस करते-करते उसका नाग फंस गया । कहने का मतलब है कि वह एक ही पोजिशन में अटका हुआ है । उसको देखकर लोग हंस रहे हैं । वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का मजेदार माहौल चल रहा । लोग दिल खोल कर एक दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं लेकिन इनमें से एक शख्स नागिन डांस करते करते रुक जाता,जिसके बाद उसका दोस्त आता है और उसे साइड कर देता है ।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर official_niranjanm87 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और इसपर एक यूजर ने कहा कि शादी में ऐसा नागिन डांस पहली बार देखा । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जज्बात को कंट्रोल करना सीखो भाई ।