[Video] जवानों ने बाइक रैली कर कुछ ऐसे दी गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि, लद्दाख के पथरीले रास्तें-नदियों को पार कर पहुंचे वीर नुब्रा वैली
By आजाद खान | Updated: July 24, 2022 14:39 IST2022-07-24T14:21:50+5:302022-07-24T14:39:11+5:30
Indian Army Bike Rally Galwan Valley: इस वीडियो को भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने जारी किया है जिसमें देखा जा रहा है कि कैसे सेना के जवान लद्दाख के पथरीले रास्तें और नदियों को पार करते है और अन्त में नुब्रा वैली पहुंचते है।
![viral Video jawan bike rally paid tribute Galwan martyrs crossed rocky roads rivers Ladakh reached Nubra Valley | [Video] जवानों ने बाइक रैली कर कुछ ऐसे दी गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि, लद्दाख के पथरीले रास्तें-नदियों को पार कर पहुंचे वीर नुब्रा वैली viral Video jawan bike rally paid tribute Galwan martyrs crossed rocky roads rivers Ladakh reached Nubra Valley | [Video] जवानों ने बाइक रैली कर कुछ ऐसे दी गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि, लद्दाख के पथरीले रास्तें-नदियों को पार कर पहुंचे वीर नुब्रा वैली](https://d3pc1xvrcw35tl.cloudfront.net/sm/images/420x315/viral-video-jawan-bike-rally-paid-tribute-galwan-martyrs-crossed-rocky-roads-rivers-ladakh-reached-nubra-valley_202207241768.jpg)
[Video] जवानों ने बाइक रैली कर कुछ ऐसे दी गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि, लद्दाख के पथरीले रास्तें-नदियों को पार कर पहुंचे वीर नुब्रा वैली
Indian Army Bike Rally Galwan Valley:भारतीय सेना की उत्तरी कमांड ने बाइक रैली कर गलवान घाटी के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। इस श्रद्धांजलि का एक वीडियो भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने जारी किया है।
वीडियो में यह देखा जा रहा है कि सेना के जवान वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद लद्दाख के पथरीले और मुश्किल वाले रास्तों तथा नदियों को पार करते हुए नुब्रा घाटी पहुंच रहे है। सेना का यह बाइक रैली वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि वीर शहीदों को सेना बार-बार अलग-अलग अन्दाज में याद करती है और उन्हें इस तरीके से श्रद्धांजलि देते रहती है।
क्या दिखा वायरल वीडियो में
भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स द्वारा जारी इस 47 सिकेन्ड के इस वीडियो में सेना के जवानों ने अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक बाइक रैली की है। वीडियो के शुरुआत में देखा गया है कि जवान बाइक सवारी वाले ड्रेस पहनकर एक साथ खड़े है।
After paying homage to the #GalwanValley Bravehearts, #NorthernComd bike rally (Rohtang Axis) reached Nubra Valley cruising through tough terrain of Ladakh@adgpi@NorthernComd_IA@lg_ladakh@PRODefSrinagar@jtnladakh@prodefencejammu@ddnewsladakh#KVD2022#KargilVijayDiwaspic.twitter.com/mXvYaC6VFB
— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) July 24, 2022
इस वीडियो के अगले हिस्से में यह देखने को मिला की ये जवान बाइक पर सवार होकर लद्दाख के पथरीले और मुश्किल भरे रास्तों पर चल रहे है। इसके बाद वीडियो में यह देखने को मिला की यह जवान नदि को भी बाइक से क्रॉस कर रहे है। वीडियो के अगले क्लिप में कुछ फोटो दिखाई गई है जिसमें इन जवानों का दूसरे जवानों द्वारा स्वागत भी दिखाया गया है।
क्या है भारत और चीन के बीच अभी रिश्ते
2020 के गलवान वाली घटना के बाद दोनों देशों के रिश्ते कई महीनों से मुश्किल दौर से गुजर रहे है। इस घटना के बाद कई बार दोनों देशों के बीच बातचीत हुई है लेकिन अभी तक गलवान घाटी को लेकर कोई हल नहीं निकला है। ऐसे में सेना के शीर्ष अधिकारियों द्वारा उच स्तर की बातचीच अभी भी जारी है।
इस बीच भारतीय सेना ने यह बाइक रैली कर गलवान घाटी के वीर शहीदों को याद किया है। आपको बता दें चीन के सेना के साथ हिंसक झड़प में कई जवान शहीद हुए थे जिसके बाद से ही इन दोनों देशों के रिश्तों में और भी दूरियां देखने को मिल रही है।