इंदौर में भड़काऊ नारेबाजी के बाद हिंसक झड़प, दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 16, 2021 08:23 PM2021-08-16T20:23:52+5:302021-08-16T20:23:52+5:30

Violent clash after provocative sloganeering in Indore, two arrested | इंदौर में भड़काऊ नारेबाजी के बाद हिंसक झड़प, दो गिरफ्तार

इंदौर में भड़काऊ नारेबाजी के बाद हिंसक झड़प, दो गिरफ्तार

इंदौर में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भड़काऊ नारेबाजी के बाद हिंसक झड़प के मामले में दोनों पक्षों के कुल 24 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक झड़प के दौरान पथराव में दो लोग घायल हो गए थे। तेजाजी नगर पुलिस थाने के प्रभारी आरडी कानवा ने सोमवार को बताया कि एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराए जाने के बाद भड़काऊ नारेबाजी को लेकर हुई झड़प के संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि दोनों मामले भारतीय दंड विधान की धारा 147 (बलवा) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत दर्ज किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया, "पहली प्राथमिकी में 19 आरोपियों के नाम हैं, जबकि दूसरी प्राथमिकी में पांच नामजद आरोपी हैं। घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों पक्षों के अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।" कानवा ने बताया कि झड़प के दौरान पथराव के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तेजाजी नगर क्षेत्र के बहुमंजिला आवासीय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए जिसकी प्रतिक्रिया में दूसरे पक्ष के लोगों ने नारेबाजी कर रहे व्यक्तियों पर पथराव कर दिया था। इसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए थे। उन्होंने बताया कि झड़प की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर हालात पर काबू पाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Violent clash after provocative sloganeering in Indore, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे