Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही है हिंसा! मंत्री नेमचा किपगेन के घर में लगाई आग, सहमा हुआ पूरा इलाका

By आजाद खान | Published: June 14, 2023 11:01 PM2023-06-14T23:01:44+5:302023-06-14T23:27:27+5:30

मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि ये उपद्रवी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। पुलिस ने आगे बताया कि इन उपद्रवियों ने खामेनलोक इलाके के कुकी गांव को पहले घेर लिया और फिर इस पर हमला कर दिया था।

Violence is not stopping in Manipur Minister Nemcha Kipgen house set on fire | Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही है हिंसा! मंत्री नेमचा किपगेन के घर में लगाई आग, सहमा हुआ पूरा इलाका

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsमणिपुर में फिर से हिंसा शुरू हो गई है!इस बार उपद्रवियों ने मंत्री नेमचा किपगेन के घर में आग लगा दी है। हालांकि अभी तक किसी भी ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

इम्फाल: मणिपुर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने पश्चिमी इम्फाल के लाम्फेल में स्थित मणिपुर के मंत्री नेमचा किपगेन के घर में आग लगा दी है। मामले में बोलते हुए अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को मंत्री के सरकारी बंगले में उस वक्त आग लगाई गई जब वे घर पर नहीं थे। बता दें कि किपगेन कुकी समुदाय के नेता हैं।

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग को लेकर अभी तक किसी भी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि मणिपुर में इस विवाद को लेकर अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 

बीते रात हुए हमले में 9 लोगों की हुई है मौत

जानकारी के अनुसार, बीते रात को मणिपुर के खामेनलोक इलाके के एक गांव में संदिग्ध उपद्रवियों ने हमला कर दिया था जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में 10 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि ये उपद्रवी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। 

पुलिस ने बताया कि इन उपद्रवियों ने खामेनलोक इलाके के कुकी गांव को पहले घेर लिया और फिर इस पर हमला कर दिया था। बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर का दौरा करके गए हैं और यहां पर शांति बनाए रखने की अपील की है। 

इसलिए शुरू हुआ है विवाद

बता दें कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था। मेइती समुदाय के इस मांग पर तीन मई को हिंसा शुरू हुआ था जिसमें अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। यही नहीं इस विवाद और हिंसा के कारण करीब 310 लोग घायल भी हुए हैं। इसके अलावा  हजारों लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं। 
 

Web Title: Violence is not stopping in Manipur Minister Nemcha Kipgen house set on fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे