किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा, हुड्डा ने शांति की अपील की

By भाषा | Published: January 26, 2021 10:40 PM2021-01-26T22:40:00+5:302021-01-26T22:40:00+5:30

Violence in farmers' tractor parade, Hooda appeals for peace | किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा, हुड्डा ने शांति की अपील की

किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा, हुड्डा ने शांति की अपील की

चंडीगढ़, 26 जनवरी नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़कने के बीच कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने कहा कि अनुशासन और अहिंसा किसानों के आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत रही है और उन्हें इसे बनाए रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतना बड़ा "शांतिपूर्ण और अनुशासित आंदोलन" कभी नहीं देखा था।

हुड्डा ने यहां एक बयान में कहा, “ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ स्थानों पर हुई घटनाओं से बचा जा सकता था। किसी भी तरह की हिंसा या उकसावे से सरकार को आंदोलन की ओर उंगली उठाने का अवसर मिल सकता है। इसलिए, शांति और अनुशासन बनाए रखें तथा आंदोलन में असामाजिक तत्वों को प्रवेश नहीं करने दें।’’

उन्होंने किसानों से शांति बनाए रखने के लिए सभी एहतियात बरतने की अपील की और कहा कि उनका आंदोलन न केवल देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए ' उदाहरण ' है।

हुड्डा ने यहां एक बयान में कहा, "जिस शांति, अनुशासन और एकजुटता के साथ किसानों ने इस आंदोलन का नेतृत्व किया है, वह प्रशंसनीय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Violence in farmers' tractor parade, Hooda appeals for peace

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे