राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है : पूनियां
By भाषा | Updated: December 10, 2020 16:00 IST2020-12-10T16:00:06+5:302020-12-10T16:00:06+5:30

राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है : पूनियां
जयपुर, 10 दिसंबर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले की निंदा की।
पूनियां ने एक बयान में कहा, ‘'भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले की जितनी निंदा की जाये, कम है। मैं समझता हूं कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हिंसा का कोई स्थान नहीं है।’'
उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल एक ऐसा स्थान बन गया है जहां हिंसा का बोलबाला हो गया है, लेकिन मुझे लगता है कि इस तरह की हिंसा और अराजकता से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की वापसी नहीं हो सकती। इस तरीके के कृत्य से उनकी विदाई तय हो रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।