JNU में एक अन्य छात्र संगठन की स्थापना के लिए की गई हिंसा: मेधा पाटकर

By भाषा | Updated: January 11, 2020 23:40 IST2020-01-11T23:40:01+5:302020-01-11T23:40:17+5:30

नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) की नेता मेधा पाटकर ने शनिवार को आरोप लगाया कि एक अन्य छात्र संगठन की स्थापना के लिए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में हिंसा की गई।

Violence for setting up another student organization in JNU: Medha Patkar | JNU में एक अन्य छात्र संगठन की स्थापना के लिए की गई हिंसा: मेधा पाटकर

नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) की नेता मेधा पाटकर। (फाइल फोटो)

Highlightsमेधा पाटकर ने शनिवार को आरोप लगाया कि एक अन्य छात्र संगठन की स्थापना के लिए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में हिंसा की गई। पाटकर ने कहा कि संविधान बचाने के लिये लड़ने का समय है। विद्यार्थी, युवाओं ने अगुवाई की है।

नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) की नेता मेधा पाटकर ने शनिवार को आरोप लगाया कि एक अन्य छात्र संगठन की स्थापना के लिए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में हिंसा की गई।

पाटकर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में किसी संगठन का नाम लिए बिना कहा, ‘‘जेएनयू में एक और संगठन की स्थापना के उद्देश्य से वहां भगदड़ और हिंसा हुई। लेकिन हिन्दू रक्षा दल के कोई चौधरी (पिंकी चौधरी) इसकी जिम्मेदारी का दावा कर रहे तो उसे गिरफ्तार करें। दिल्ली पुलिस इस मामले में एक प्रेक्षक बनी हुई है।’’

पाटकर ने कहा कि संविधान बचाने के लिये लड़ने का समय है। विद्यार्थी, युवाओं ने अगुवाई की है। 

Web Title: Violence for setting up another student organization in JNU: Medha Patkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे