ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा: प्राथमिकी में 37 किसान नेताओं के नाम

By भाषा | Updated: January 27, 2021 19:59 IST2021-01-27T19:59:03+5:302021-01-27T19:59:03+5:30

Violence during tractor parade: 37 farmer leaders named in FIR | ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा: प्राथमिकी में 37 किसान नेताओं के नाम

ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा: प्राथमिकी में 37 किसान नेताओं के नाम

नयी दिल्ली, 27 जनवरी दिल्ली पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में एक प्राथमिकी में दर्शन पाल और योगेन्द्र यादव समेत 37 किसान नेताओं के नाम लिये है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि वे उनकी भूमिका की जांच करेंगे।

पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अब तक 22 प्राथमिकी दर्ज की है और कुल 200 लोगों को हिरासत में लिया है।

हिंसा में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।

प्राथमिकी में आईपीसी की कई धाराओं का उल्लेख है जिनमें 307 (हत्या का प्रयास), 147 (दंगों के लिए सजा), 353 (किसी व्यक्ति द्वारा एक लोक सेवक / सरकारी कर्मचारी को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकना) और 120बी (आपराधिक साजिश) शामिल हैं।

गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Violence during tractor parade: 37 farmer leaders named in FIR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे