पेंटागन रिपोर्ट में उल्लेखित एवं एलएसी से लगे इलाके में गांव चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में: सूत्र

By भाषा | Published: November 9, 2021 02:47 PM2021-11-09T14:47:54+5:302021-11-09T14:47:54+5:30

Villages in the area mentioned in the Pentagon report and along the LAC are under Chinese control: Sources | पेंटागन रिपोर्ट में उल्लेखित एवं एलएसी से लगे इलाके में गांव चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में: सूत्र

पेंटागन रिपोर्ट में उल्लेखित एवं एलएसी से लगे इलाके में गांव चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में: सूत्र

नयी दिल्ली, नौ नवंबर अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास चीन द्वारा बनाया गया गांव, जिसका उल्लेख हाल ही में पेंटागन की एक रिपोर्ट में किया गया है, उस इलाके में है जिस पर चीन का नियंत्रण है। यह बात यहां सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने मंगलवार को कही।

सैन्य और सुरक्षा घटनाक्रम पर अमेरिकी विभाग की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में एक विवादित क्षेत्र में एक बड़ा गांव बनाया है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘ऊपरी सुबनसिरी जिले में विवादित सीमा के साथ लगता गांव चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में है। उसने वर्षों से उस क्षेत्र में सेना की एक चौकी बनाए रखी है और चीनियों द्वारा किए गए विभिन्न तरह के निर्माण कार्य थोड़े समय में नहीं हुए हैं।’’

सूत्रों ने कहा कि गांव चीन ने उस इलाके में बनाया है जिस पर उसने करीब छह दशक पहले कब्जा किया था।

सूत्र ने कहा, ‘‘इस गांव का निर्माण चीन ने उस इलाके में किया है, जिस पर 1959 में जनमुक्ति सेना (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश के सीमांत क्षेत्र में एक आपरेशन में असम राइफल्स की चौकी पर हमले के बाद कब्जा कर लिया था। इसे लोंगजू घटना के तौर पर जाना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villages in the area mentioned in the Pentagon report and along the LAC are under Chinese control: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे