ग्रामीणों ने अपने स्तर पर किया कोविड-19 अस्पताल शुरू

By भाषा | Published: May 12, 2021 05:13 PM2021-05-12T17:13:24+5:302021-05-12T17:13:24+5:30

Villagers start Kovid-19 hospital at their level | ग्रामीणों ने अपने स्तर पर किया कोविड-19 अस्पताल शुरू

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर किया कोविड-19 अस्पताल शुरू

भिवानी, 12 मई हरियाणा के भिवानी जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने कोविड-19 महामारी के इलाज के लिये अपने स्तर पर 21 बिस्तरों वाले अस्पताल की व्यवस्था की है जहां ऑक्सीजन एवं दवाईयां भी उपलब्ध करायी जायेंगी ।

कोरोना वायरस संक्रमितों को गांव में ही हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये भिवानी जिले के लेघां हेतवान और लेघां भानान के लोगों ने 21 बिस्तरों वाले इस अस्पताल की व्यवस्था की है।

ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर अस्पताल शुरू किये जाने की सूचना के बाद जिलाधीश राहुल नरवाल के निर्देशानुसार एसडीएम सुरेश रवीश कुमार ने बुधवार को अस्पताल का जायजा लिया।

ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर कोविड रोगियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए समुचित प्रबंध किए हैं और अस्पताल की व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आक्सीजन और दवाईयां भी मरीजों को अपने स्तर पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि संक्रमित रोगियों को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी की भी व्यवस्था की गई है।

गांव वालों ने एसडीएम को बताया कि इस अस्पताल में संक्रमित रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा ।

एसडीएम ने ग्रामीणों को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल में शीघ्र डॉक्टर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि अस्पताल के लिए आवश्यकता पडऩे पर प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villagers start Kovid-19 hospital at their level

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे