पश्चिम बंगाल के नादिया में ग्रामीणों ने रेलमार्ग 33 घंटे तक बंद रखा, कई ट्रेनें रद्द
By भाषा | Updated: November 3, 2021 20:20 IST2021-11-03T20:20:43+5:302021-11-03T20:20:43+5:30

पश्चिम बंगाल के नादिया में ग्रामीणों ने रेलमार्ग 33 घंटे तक बंद रखा, कई ट्रेनें रद्द
कोलकाता, तीन नवंबर पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में जलालखाली हॉल्ट स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा करीब 33 घंटे तक रेलमार्ग बाधित करने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं।
मंगलवार सुबह यह प्रदर्शन शुरू हुआ था जो बुधवार दोपहर तक जारी रहा । इससे सियालदह डिवीजन के राणाघाट - लालगोला खंड पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।
इन प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि इलाके के करीब 15 गांव के लोग इस स्टेशन से ट्रेन सेवाओं पर निर्भर हैं लेकिन यहां महज कुछ ट्रेनें ही रुकती हैं।
पूर्व रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत के बाद यह रूकावट हट गयी है और ट्रेन सेवाएं बहाल हो गयी हैं। ’’
उन्होंने कहा कि जलालखाली के हॉल्ट स्टेशन होने के कारण यह संभव नहीं है कि वहां सभी ट्रेनें रूकें, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए उस स्टेशन पर कुछ और ट्रेनों के ठहराव की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि सियालदह - कृष्णानगर लाइन पर 12 ईएमयू लोकल ट्रेन तथा सियालदह एवं लालगोला को जोड़ने वाली कम से कम से कम दो एक्सप्रेस ट्रेनें प्रदर्शन के कारण रद्द कर दी गयीं।
उन्होंने कहा कि ईएमयू लोकल की छह जोड़ी ट्रेनों ने गंतव्य से पहले ही बादकुल्ला स्टेशन पर अपनी यात्रा पूरी की तथा वहां से सियालदह के लिए रवाना हुईं।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘ करीब 15 गांवों के लोग के इस स्टेशन पर निर्भर हैं लेकिन हमें ट्रेन पकड़ने के लिए या तो बादकुल्ला या कृष्णानगर जाना पड़ता है क्योंकि महज कुछ ही ट्रेनें जलालखाली में रुकती हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।