छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

By भाषा | Updated: September 8, 2021 13:51 IST2021-09-08T13:51:34+5:302021-09-08T13:51:34+5:30

Villager killed in elephant attack in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

महासमुंद, आठ सितंबर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक गांव में जंगली हाथी के हमले में एक बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

महासमुंद जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के सिरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बंदोरा गांव के करीब हाथी के हमले में नारायण साहू (60) की मौत हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली है कि अचानकपुर गांव निवासी नारायण साहू मंगलवार को एक अन्य व्यक्ति राजकुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर झलप गांव गये थे और देर शाम वापसी के दौरान बंदोरा गांव के करीब उनका सामना हाथी से हो गया।

उन्होंने बताया कि हाथी के सामने आते ही राजकुमार वहां से भाग गया लेकिन इस दौरान हाथी ने नारायण साहू को कुचलकर मार डाला।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए वन विभाग के दल को रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता दी है।

महासमुंद वन परिक्षेत्र के अधिकारी सालिकराम डड़सेना ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को क्षेत्र में चार हाथी के होने की सूचना दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villager killed in elephant attack in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे