मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 दिसंबर शामली जिले में खंदरौली गांव के मुखिया को झड़प के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पिछले सप्ताह दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कांधला पुलिस थाने के प्रभारी रोजन त्यागी ने कहा कि मुखिया सोमपाल, उसके दो बेटों और समर्थकों के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है।
गन्ना किसानों के एक संगठन की बैठक का स्थान निर्धारित करने को लेकर 19 दिसंबर को दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।